उधार लिया मूंगफली का बीज,,पैसे को लेकर विक्रेता ने लगाई पुलिस से गुहार,, लगाया यह आरोप

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में किसान से मूंगफली का बीज खरीदने के बाद अब क्रेता बकाया रुपयों का भुगतान नहीं कर रहा है। मांगने पर गाली, गलौज व झगड़े पर आमादा है। पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर बकाया का भुगतान कराने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी अमित कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि वह मूंगफली के बीज बेचने का काम करता हैं फरवरी माह में प्रतापपुरा निवासी एक व्यक्ति ने उनसे पांच क्विंटल 20 किग्रा मूंगफली का बीज लिया। 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से उसका 62 हजार 400 रुपये बना था। जिसमें से उन्होंने 30 हजार रुपये नकद दे दिए थे। शेष 32 हजार 400 रुपये कुछ दिन बाद देने के लिए कहा था। तबसे लगभग छह माह बीत चुके हैं। अब तक उन्होंने उसका बकाया रुपया नहीं दिया है। कई बार मांगने पर पहले तो वह टहलाते रहे। अब उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं रुपये मांगने पर गाली, गलौज करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment