बीपैक्स की वार्षिक बैठक सम्पन्न,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में ग्राम पंचायत सहाव की समिति (बीपैक्स) की वार्षिक बैठक समिति में संपन्न हुई। जिसमें समिति की नीतियों पर चर्चा हुई।
ग्राम पंचायत सहाव की समिति (बीपैक्स) की वार्षिक साधारण सभा पवन चतुर्वेदी की अध्यक्षता और केंद्रीय उपभोक्ता भंडार लिमिटेड के सभापति उपेंद्र सिंह राजावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि समितियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इनके माध्यम से किसान भाइयों को पारदर्शी व समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। यही उनकी प्राथमिकता भी है। समिति के सभी कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, समिति को आत्मनिर्भर व अधिक सक्षम बनाने के लिए सभी स्टेक होल्डरों का भी सहयोग आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि संजय सिंह तोमर ने कहा कि समिति को और अधिक प्रभावी और किसान हितैषी बनाया जाना आवश्यक है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव रवि कुमार आदि मौजूद रहे।