
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज kgmu शताब्दी अस्पताल फेस 2 पर रोटी कपड़ा फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 21 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

फाउंडेशन प्रतिवर्ष दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है। इससे मिलने वाले डोनर कार्ड के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को खून उपलब्ध कराया जाता है …. फाउंडेशन की तरफ से सभी रक्तदाताओं को एक प्रशस्ति पत्र और उपहार स्वरूप मग भी प्रदान किया गया।

आज रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश आनंद। सचिव रिद्धि किशोर गौड़, उपाध्यक्ष आकांक्षा आनंद ,अजय मेहरोत्रा .आशीष अग्रवाल शिप्रा अग्रवाल.शशांक चतुर्वेदी..शशि शर्मा .यश अग्रवाल .अनीता सिंह .आशीष मेहरोत्रा. विनीत बिसारिया.. दीप नारायण दीक्षित.. श्रवण वर्मा सहित अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

