भाई ने लगाया 25 वर्षो से लापता भाई पर यह आरोप,,पुलिस को दी तहरीर,, कही यह बात

Jalaun news today । जालौन नगर में 25 वर्षों से भाई के लापता होने और उससे कोई संबंध न होने की सूचना पीड़ित भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी रामदास पुत्र मनीराम ने पुलिस को बताया कि उनके एक भाई काजू उर्फ राजू है। बीते लगभग 25 वर्षों से वह घर से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। जब उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि वह अपने मकान आदि का हिस्सा भी बेच चुका है। अब उनसे व उनके पुत्रों से उसका कोई सरोकार नहीं है। ऐसे में अब उनका भी अपने भाई के साथ कोई लेना देना नहीं है। यदि वह किसी के साथ कुछ करता है या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो उनका उससे कुछ लेना देना नहीं होगा।

Leave a Comment