Loksabha election 2024 ।बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार की देर शाम एक और लिस्ट जारी कर दी है । आज जारी की गई लिस्ट में अमेठी प्रतापगढ़ और झांसी में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि देश में होने वाले लोग लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार की देर शाम अमेठी प्रतापगढ़ और झांसी से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जारी की गई लिस्ट के अनुसार बसपा ने अमेठी से नन्हे सिंह चौहान को मैदान में उतारा है तो वहीं प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा उम्मीदवार होंगे इसके अलावा झांसी से रवि कुशवाहा को पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश की सबसे अहम मानी जाने वाली अमेठी सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है तो बसपा ने भी आज अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है अब स्थानीय लोगों में यह कौतूहल का विषय बना हुआ है कि कांग्रेस पार्टी इस सीट पर किसको अपना प्रत्याशी बनाएगी।