
BSP news today। एक बड़ी खबर बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की वापसी को लेकर आज मीडिया के प्रकाश में आई है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को एक बार फिर से बसपा सुप्रीमो ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में एंट्री दे दी है इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं अपने X ट्विटर हैंडल पर दी।
उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उनके ससुर की बातों में आकर कई एन आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज बसपा सुप्रीमो ने आकाश आनंद को एक बार फिर से पार्टी में वापस कर लिया है ।
X पर कही यह बात

इस बात की जानकारी स्वयं बसपा सुप्रीमो ने अपने एक्स हैंडल पर दी। उन्होंने कहा कि आकाश आनंद द्वारा x पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुआ सीनियर लोगों को पूरा आदर सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेंट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर उन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय दिया गया है।