रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन मंडी में हरीमटर बेचकर घर जा रहे युवक की रविवार की रात चुंगी नंबर चार पर रंगबाजी दिखाते हुए युवकों ने लाठी, डंडों से पिटाई कर दी। स्टेट हाइवे किनारे हुई इस पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लगभग आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी राजा भईया रविवार को हरी मटर बेचने के लिए जालौन आया था। रात करीब साढ़े नौ बजे हरी मटर बेचकर वह वापस घर जा रहा था। औरैया मार्ग पर चुंगी नंबर चार के पास वह ट्रैक्टर खड़ा करके दुकान वहां दुकान से कुछ सामान खरीदने लगा। इसी दौरान वहां पहलवानबाड़ा निवासी सतेंद्र यादव व चुर्खीबाल निवासी राघव मिश्रा आ गए और रंगबाजी दिखाते हुए उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने रोका तो वह गालियां देते हुए वहां से चले गए। कुछ देर बाद दो चार पहिया वाहन एवं तीन चार बाइकों से सतेंद्र व राघव समेत 20-25 युवक लाठी, डंडे लेकर वहां आ गए और उसके साथ लाठी, डंडों से पिटाई शुरू कर दी। उसे सड़क पर गिराकर पीटा गया। जिसमें राजा भइया गंभीर रूप से घायल हो गया। पिटाई करने के बाद सभी बाइक व कार से वहां से भाग निकले। सरेआम स्टेट हाइवे पर दबंग युवकों द्वारा की जा रही पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चुंगी नंबर चार व्यस्त चौराहा है और यहां पिकेट ड्यूटी भी तैनात रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय चौराहे पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। घटना के लगभग आधा घंटे बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। पिटाई की इस घटना की तहरीर पीड़ित ने कोतवाली में दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






