राहुल उपाध्याय
नानपारा, बहराइच। सर्राफा व्यापार कमेटी रजिस्टर्ड नानपारा के द्वारा वारिष्ठ व्यापारी,पत्रकार एवं सर्राफा व्यापार कमेटी के संगठन मंत्री रजनीश रस्तोगी पर पर दर्ज़ किये गए फ़र्ज़ी मुक़दमे के विरोध मे सीओ को एक ज्ञापन सौपा गया। जिसमे कहा गया की जल्द ही फर्जी तरीके से दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो सभी सर्राफा व्यापारी अपनी अपनी दूकानों पर ताला बंदी करके शांति पूर्ण रूप से धरना व प्रदर्शन को बाध्य होंगे। सर्राफा व्यापार कमेटी के उपाध्यक्ष किरण रस्तोगी पिन्टू ने कहा कि हमारे कमेटी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ जितनी आक्रामक और जल्दबाजी मे मुकदमा लिख कर कार्यवाही कि गई पुलिस बताये कि किसके दबाव मे ऐसा किया जा रहा हैं। क्या भविष्य मे किसी दल को सर्राफा व्यापारियों का वोट नहीं लेना हैं। इस मौके सर्राफा कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल मे मनोज सोनी, भोला सोनी, विवेक सोनी, तनुज गुप्ता, सुधीर सोनी, सुजीत सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

