इसरो में सेटेलाइट इंजीनियर के परिवार को बुंदेली सेना ने किया सम्मानित,, खिलाई मिठाई

Bundeli army honored the family of satellite engineer in ISRO, fed sweets

(ब्यूरो न्यूज़)

Jalaun news today । इसरो द्वारा पिछले दिनों 40 दिन के अथम परिश्रम के बाद चंद्रयान 3 की सफलता पूर्वक चांद पर लैंडिंग कराने वाली टीम में शामिल जालौन जिले के कालपी निवासी अभिषेक पुरवार जो इसरो में सेटेलाइट इंजीनियर है उनके कालपी स्थित आवास पर बुंदेली सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर उनके परिवारजनों को सम्मानित कर मिठाई भी खिलायी।
उल्लेखनीय हो कि अभिषेक पुरवार पुत्र स्व. अनिल कुमार पुरवार सीनियर एडवोकेट कालपी जो कि इसरो में सेटेलाइट इंजीनियर है। शुक्रवार को उनके घर पर पहुंचकर बुन्देली सेना नगर कालपी की इकाई ने उनकी माता अंजना पुरवार व उनकी बहिन अमृता पुरवार कंपोजिट विद्यालय शिक्षा मित्र को सैय्यद साहिर हाशमी नगर अध्यक्ष बुंदेली सेना के शाहिद मंसूरी, साहिल मंसूरी, जाकिर, सुमित नरसिंह रामदेव, मंसूरी, शहीद खान अन्य बुन्देली सैनिकों ने सम्मानित कर उन्हें बधाई दी।

Leave a Comment