लहर नहीं ललकार है बुंदेलखंड पृथक राज्य हमारा अधिकार है : राजा बुंदेला

बुंदेलखंड तो लेंगे लेंगे : गलियों में फिर सुनाई देंगे एक बार यह नारे, जल्द शुरू होगी यह यात्रा,,देखिये पूरी खबर
Like & subscribe & share
सभी बुंदेलखंड वासियों को राम,जय जय बुंदेलखंड आप लोग चैनल को अधिक से अधिक subscribe कर लें ताकि कोई भी खबर लगे तो आपको नोटिफिकेशन मिल सके।
जय जय बुंदेलखंड
Hamirpur news today- पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष,बुन्देली सेना के अध्यक्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में निकाली जा रही गांव गांव पाँव पाँव यात्रा संदर्भ में हमीरपुर पहुचे । अभिनेता राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के साथ की पत्रकार वार्ता
राजा बुंदेला बुंदेलखंड के भविष्य एवं विकास के लिए गांव गांव पाँव पाँव यात्रा कर रहे हैं । यह यात्रा पहले चरण में ललितपुर व झाँसी जनपद द्वितीय चरण उरई जालौन में सम्पन्न हुई । यात्रा का पुनः तृतीय चरण 20 अप्रेल 2025 राठ से प्रारम्भ होकर हमीरपुर होते हुए महोबा में समापन होगा । उसके बाद फिर बाँदा, चित्रकूट जनपद की यात्रा करेंगे l

अभिनेता राजा बुंदेला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सम्पूर्ण और समग्र विकास के लिए बुंदेलखंड राज्य का निर्माण बहुत जरुरी है उन्होंने कहा यह बुंदेलखंड के लोगों के भविष्य एवं विकास की लड़ाई है। इस लड़ाई में हम लोगो को भ्रमित नहीं होना हम सभी का उद्देश्य केवल बुंदेलखंड होना चाहिए,हम सभी समाज सेवी संघठनों, ग्रामीणों एवं नगर वासियो को एक साथ मिलकर बुंदेलखंड की लड़ाई लड़नी है। उन्होंने बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्र से हो रहे पलायन के बारे में चिंता करते हुए कहा कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाए नहीं होने की वजह से लोग पलायन कर रहे है अलग बुन्देलखण्ड राज्य बनेगा तभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। औद्योगिक क्षेत्र होंगे लोगो को रोजगार मिलेगा,चिकित्सा के एम्स जैसे अस्पताल होंगे जिससे बुंदेलखंड वासियों को बड़ी बीमारियों में यहीं चिकित्सा की सुविधा मिलेगी, शिक्षा का विकास होगा बुंदेलखंड राज्य बना तो तरक्की के नए मापदंड तय करेगा।
उन्होंने कहा कि अब उप्र का विभाजन होना ही चाहिए,बुंदेलखंड,पूर्वांचल और हरित प्रदेश राज्य का निर्माण बनना आवश्यक है।
पूर्व काल में बुंदेलखंड का दो राज्यों में विभाजन कर दिया गया। उसके बाद भी बुंदेलखंड अपने अस्तित्व को बचाये है।
पृथक राज्य के लिए बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा गाँव-गाँव काम कर रही है। बुंदेलखंड हर बुंदेलखंडी की मांग है। इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। अलग राज्य बनने पर बुँदेलखण्ड भारत का मुकुट बनेगा। इस अवसर पर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड की लड़ाई को जनमानस तक ले जाने के लिए यह पदयात्रा आयोजित की गई है। भाजपा छोटे राज्यों की समर्थक है। हमें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया बुंदेलखंड 2027 तक आकार लेगा और जल्द बुंदेलखंड की घोषणा होगी। लेकिन हमें सरकार तक बुंदेलखंड की बात पहुँचाना है।इसलिए हम गांव गांव लोगो तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है उन्होंने विभिन्न संगठनों का एक मंच पर आने का स्वागत किया। उन्होंने अन्य संगठनों से भी पदयात्रा से जुड़ने का आह्वान किया । झाँसी, ललितपुर,जालौन जनपद की यात्रा में नगर एवं ग्रामीणों ने भारी संख्या में समर्थन दिया और साथ ही साथ ग्राम प्रधानों ने प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु राजा बुंदेला को समर्थन पत्र सौंपा। साथ ही मिलने वाला जन समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजा बुंदेला जी के साथ शिवम चौहान सोनू( अध्यक्ष बुन्देली सेना जालौन) भारतीय किसान यूनियन प्रधान महसचिव प्रताप बुंदेला आदि मौजूद रहे।