UP news today । राम की नगरी अयोध्या में आज योगी सरकार की महत्वपूर्ण केबिनेट बैठक होगी। केबिनेट बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। अयोध्या में कैबिनेट बैठक और ‘अयोध्या दीपोत्सव’ की तैयारियों पर ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया, “आज अयोध्या में कैबिनेट की बैठक है। इसके अलावा शनिवार को दीपोत्सव कार्यक्रम है। सभी कार्यक्रमों को दृष्टि में रखते हुए अयोध्या पुलिस बल द्वारा पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। यातायात सुचारू रूप से चलता रहे इसलिए आवश्यक स्थानों पर डायवर्जन भी किया गया है। पार्किंग स्थल पर पुलिस तैनात की गई है। साथ ही ये प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को पार्किंग व्यवस्था से अवगत करवा दिया जाए। सरयू घाट पर शनिवार को भी इंतज़ाम पर्याप्त रहेंगे।”
उल्लेखनीय है कि आज प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण केबिनेट बैठक अयोध्या में होने जा रही है अभी तक केबिनेट की बैठक राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन में आयोजित होती थी आज यह बैठक अयोध्या में कई जा रही है।
योगी कैबिनेट बैठक…
सीएम के साथ श्रीरामलला का आशीर्वाद लेगी कैबिनेट. प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेगी सरकार.
11 नवंबर को अयोध्या में होगा भव्य दीपोत्सव.
दीपोत्सव से पहले योगी सरकार की कैबिनेट बैठक.
सभी मंत्री दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगे.
सीएम योगी करीब 11 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे.
मंत्रिमंडल के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे.
12 बजे अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में करेंगे बैठक.
सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव भी बैठक में होंगे।