Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आयुर्वेद सप्ताह के तहत भदरसा गांव में लगा कैम्प,,,

(संजय सिंह की रिपोर्ट )

लखनऊ। आयुर्वेद विभाग द्वारा हर दिन हर घर आयुर्वेद के तहत 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों हेतु आयुर्वेद सप्ताह के अन्तर्गत सरोजनीनगर के भदरसा गांव में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह के निर्देशन में आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चंद्रावल की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बबीता केन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान डॉ. बबीता केन ने मौजूद बुजुर्ग महिला और पुरुषों को बताया कि वृद्धावस्था में शरीर कमजोर हो जाता है। जिसके कारण कब्ज रहना, गठिया, आर्थराइटिस, मोतियाबिंद, कम सुनाई देना व हृदय रोग आदि शारीरिक दिक्कतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में नींद की दिक्कत, डिप्रेशन व डिमेंशिया आदि मानसिक रोग भी घेरने लगते हैं। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक कष्टों को आयुर्वेद में बताई गई दिनचर्या का पालन, अपने खान में परिवर्तन करके और आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह के अनुसार आवश्यक जड़ी बूटियों का उपयोग कर दूर किया जा सकता है।

Leave a Comment