रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में अतिक्रमण की समस्या को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने देवनगर चौराहे से कोंच चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि यह अभियान अब नियमित रूप से जारी रहेगा और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर के देवनगर चौराहे से कोंच चौराहे तक विभिन्न स्थानों पर दुकानों के बाहर किए गए पक्के अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारी अपनी दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जे को स्वयं ही हटाते हुए नजर आए। एसडीएम विनय मौर्य ने कहा कि एसडीएम ने यह भी बताया कि यह अभियान सिर्फ एक दिन का नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा। नगर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नगर में व्यवसाय करने वालों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यापार को वैध तरीके से करें और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से बचें। अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इस अभियान में सबसे खास बात यह रही कि अतिक्रमण करने वाले खुद ही अपनी दुकानों के बाहर के अवैध कब्जे हटाते दिखे। एसडीएम ने दुकानदारों से स्पष्ट कहा कि कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।