Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ चलाया गया अभियान,, इतनो के काटे गए कनेक्शन

Jalaun news today । जालौन नगर में समय से बिजली बिल जमा न करने वाले बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिजली विभाग के बकाएदार 17 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। बिल जमा करने से पूर्व चोरी से कनेक्शन जोड़ने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की भी चेतावनी दी है।
बिजली विभाग ने समय से बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया है। एसडीओ रामसुधार के नेतृत्व में मोहल्ला फर्दनवीस व नया भवानीराम में चलाए गए अभियान में बिजली विभाग के महीनों से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। जिनमें नरेश, मंगली प्रसाद, रामजानकी, तारादेवी, शैलेंद्र कुंमार, जुगल किशोर, विवेक, सरस्वती समेत 17 लोगों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही कनेक्शन धारकों को चेतावनी दी गई कि बिजली बिल जमा होने के बाद ही कनेक्शन को जुड़वाएं। बिना बिल जमा किए चोरी से कनेक्शन जोड़ने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। एसडीओ ने बताया कि अभियान के दौरान 17 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि परेशानी से बचने के लिए समय से बिल जमा कराएं।

Leave a Comment