रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में सरकार द्वारा नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने के लिए शनिवार से एक माह तक अभियान चलाए जाने की शुरूआत की गई है। अभियान के पहले दिन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 364 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई।
बच्चों की आंख की रोशनी व त्वचा के लिए फायदेमंद विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए एक महीने तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान का शनिवार से सीएचसी व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुभारंभ किया गया है। अभियान के तहत नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जानी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार से शुरू हुआ अभियान 24 जनवरी तक चलेगा। अभियान के पहले दिन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा पिलाने की शुरुआत की गयी। उन्होंने नगर व क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत वह अपने नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाए। विटामिन ए से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आंखों की रोशनी अच्छी होती है एवं त्वचा अच्छी रहती है। विटामिन ए प्रत्येक बुधवार व शनिवार को क्षेत्र में लगने वाले टीकाकरण सत्र में एवं प्रत्येक कार्य दिवस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा में उपलब्ध रहेगी।






