यूपी में चली आईपीएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस, बदले गए कई जिलों के कप्तान

IPS transfer in up। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है । आज यूपी में कई जिलों के कप्तान बदले गए हैं इनमें औरैया अलीगढ़ हरदोई सोनभद्र आदि जिले हैं जिनके तबादले हुए हैं।

इनके हुए तबादले

जारी की गई लिस्ट

आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे हैं हेमराज मीणा को डीजीपी ऑफिस से अटैच करते हुए प्रतापगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सेकंड को आजमगढ़ का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर से हटा कर डीजीपी ऑफिस में अटैच किया गया है जयप्रकाश सिंह को उन्नाव का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है संजीव सुमन देवरिया के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं विक्रांत वीर को देवरिया से हटाकर डीजीपी ऑफिस में अटैच किया गया है नीरज कुमार जादौन को हरदोई से अलीगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है अशोक कुमार मीणा को सोनभद्र से हरदोई का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है अभिषेक वर्मा को सोनभद्र का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है दीपक भूकर को प्रतापगढ़ का पुलिस कप्तान बनाया गया है केशव कुमार को कुशीनगर जनपद की कमान दी गई है औरैया के पुलिस अधीक्षक रहे अभिजीत आर शंकर अंबेडकर नगर के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं जबकि प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अभिषेक भारती को औरैया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Leave a Comment