Jalaun news today । कार लेकर नोएडा से बागेश्वर धाम जा रहे भक्तों की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आवारा जानवर से टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। साथ ही कार सवार लोग घायल हुए। जिन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया।
शनिवार की सुबह एक कार में सवार होकर कुछ लोग नोएडा से बागेश्वर धाम जा रहे थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे होकर उनकी कार आ रही थी। सुबह करीब 8 बजे जब उनकी कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 206 पर पहुंची तो अचानक से एक्सप्रेस वे पर जानवर आ गया।
कार सवार लोगों ने बताया कि अचानक सामने आए देखकर कार चालक कार को संतुलित नहीं कर सका और कार जानवर से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कार में सवार पदम सिंह, दीपक सिंह, अजय कुमार व जितेंद्र सिंह घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।