पुलिया से टकराई तेज रफ्तार कार,,, चालक घायल

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास बंगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। टक्कर लगने के कारण कार में सवार चालक व महिला घायल हो गई। घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास बंगरा से उरई की ओर एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। छिरिया सलेमपुर के पास बेकाबू कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क दुर्घटना में कार चालक सुरेंद्र सोनी (43) निवासी कोच बस स्टैंड थाना कोतवाली उरई व कार में सवार अफसाना (35) पत्नी इखलाख निवासी कब्रिस्तान मस्ज़िद उरई घायल हो गए। सूचना मिलते ही छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर दुर्घटना ग्रस्त कार को हटवा कर यातायात सुचारू कराया।

Leave a Comment