बाइक में टक्कर मारने के बाद खन्दक में गिरी कार,, बाल बाल बचे सवार,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बाइक से उरई की ओर जा रहे युवक की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में जहां बाइक सवार युवक घायल हुआ वहीं, कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खंदक में चली गई। हादसे में कार सवार युवक बाल बाल बचे।
उरई निवासी संजीव कुमार (30) सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे बंगरा की ओर से उरई की ओर आ रहा था। उसके पीछे चल रही कार के चालक सड़क पर आए गड्ढे को नहीं देख सके। जब उन्होंने गड्ढे को देखा तो कट लगाने का प्रयास किया। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और संजीव की बाइक में टक्कर मार दी। साथ ही कार सड़क किनारे खंदक में चली गई। कार की टक्कर से संजीव गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहंुचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। उधर, कार सवार युवक हादसे में बाल बाल बच गए और कार को किसी तरह खंदक से निकालकर अपने गंतव्य को चले गए।

Subscribe : up news sirf sach