घने कोहरे के चलते खंदक में गिरी कार,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास घने कोहरे के कारण कार खंदक में जा गिरी। गनीमत रही कार में सवार चार लोगों में किसी के चोट नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कार सवारों को उनके घर जाकर छुड़वाया ।
कोतवाली क्षेत्र तामां निवासी अनूप पचौरी अपने परिवार के साथ समारोह में सम्मिलित होने मिहोना मध्य प्रदेश गये थे। शनिवार की मध्य रात्रि को वह मिहोना से घर वापस लौट रहे थे। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से पहले संचालित गिट्टी प्लांट के पास घने कोहरे के कारण कार सड़क किनारे खंदक में जा गिरी। खंदक के नीचे पानी भरा था। गनीमत रही कार पेड़ से टिक गयी तथा पल्टी नहीं तथा रूक गयी।घटना के बाद कार सवार भयभीत हो गये। घटना की सूचना मिलते ही छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये तथा कार सवारों को निकाल कर उन्हें पुलिस की गाड़ी से रात को ही घर भिजवाया।

Leave a Comment