सीओ बोले सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा,हर एंगिल से हो रही जांच
(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today ।जालौन जनपद के उरई में बीती देर रात्रि मिस्त्री की दुकान पर ठीक होने के लिये खड़ी कार में अचानक आग लग गयी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया ही था कि तभी कार के अंदर किसी के कराहने की आवाज सुनी तो पुलिस के होश उड़ गये । आनन फानन में कार के दरवाजे तोड़कर आग से जले युवक को किसी तरह से बाहर निकाला तब तक आग से जले युवक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग स्थित नूरी आटो पार्ट्स की दुकान पर पखवारे भर पहले यूपी 80 एक्यू 8227 कार को ठीक कराने के लिये खड़ी कर गया था। जहां बीती देर रात्रि लगभग 11.30 बजे कार में अचानक आग गयी। चूंकि नूरी आटो पार्ट्स की दुकान राजमार्ग के किनारे ही है जिससे वहां से आने जाने वालों की भीड़ लग गयी। इसके बाद घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली तो वह भी आनन फानन में मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को किसी तरह से बुझाया तभी कार के अंदर से किसी के कराहने की आवाज सुनकर पुलिस सकते में आ गयी। इसके बाद तो कार के शीशे व गेट तोड़कर कार के अंदर आग से जले युवक को बाहर निकाला तो वह मृत अवस्था में मिला।
सीओ सदर ने कही यह बात
उक्त संबंध में सीओ सदर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जिस कार में आग लगी है उसके बारे में नूरी आटो पार्ट्स दुकानदार ने बताया कि वह कार 15 दिन पहले उनके यहां ठीक होने के लिये आयी थी। कार में आग कैसे लगी और कार के अंदर मृत युवक कैसे पहुंच गया इस बात की जानकारी उसे नहीं है। सीओ ने बताया कि फिलहाल पुलिस हर ऐंगिल से मामले की जांच कर रही है इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना के संबंध में कोई क्लू पुलिस के हाथ लग सके। उनका कहना है कि पुलिस गाड़ी मालिक के साथ ही मृत युवक के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है।






