रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होकर बांदा से इटावा में मंदिर दर्शन के लिए जा रही कार का पिछला टायर फटने से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें कार सवार चार लोग घायल हुए। जबकि कार चालक की मौत हो गई। सीएचसी से घायलों को उच्च संस्थान रेफर किया गया।
जिला बांदा क्षेत्र के प्रेमप्रकाश (25) पुत्र ओमप्रकाश, अजय शिवहरे (28) पुत्र लक्ष्मी शिवहरे, सौरभ (28) पुत्र महेश निवासीगण डालीगंज बांदा व आदर्श त्रिपाठी (28) पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी निवासी इंद्रानगर बांदा शुक्रवार की दोपहर बांदा से इटावा स्थित एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। घर से दोपहर करीब एक बजे निकलने के बाद उनकी कार सायं करीब चार बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किमी संख्या 220 किमी थाना कुठौन्द क्षेत्र के पास पहुंची। तभी अचानक कार का पिछला पहिया फट गया। कार का पिछला पहिया अचानक से फटने से कार चला रहा आदर्श त्रिपाठी कार पर संतुलन नहीं रख सका और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटने से कार में सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निकल रहे वाहन चालकों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची एक्सप्रेसवे की एम्बुलेंस सेवा से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श त्रिपाठी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान रेफर कर दिया।