दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चले लाठी डंडे, धारदार हथियार से बार का आरोप, मामला दर्ज

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घर में बछड़े के घुस जाने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर धारदार हथियार से वार कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली मंे तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौलापुर निवासी शिवपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी गाय पडोसी अनुराग के घर में घुस गई थी। गाय के घर में घुसने पर पड़ोसी उनकी बेटी को भला बुरा कह रहा था। जब उसने मना किया तो वह झगड़ा करने पर आमदा हो गया। इसी दौरान उसने धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया है। उधर, दूसरे पक्ष के अनुराग ने पुलिस को बताया शिवपाल की गाय उनके घर में घुंस आई थी। जब उसने गाय को बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह झगड़ा करने लगे। रोकने पर शिवपाल व बृजेंद्र सिंह ने मिलकर मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment