जालौन नगर में चल रहे शादी समारोह में रंगबाजी को लेकर हुआ विवाद, मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में शादी समारोह में रंगबाजी को लेकर हुए विवाद में एक महिला समेत चार लोगों ने घर के बाहर खाना खा रहे युवक और उसके मित्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें दोनों को चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी सूर्यांश सोनी ने पुलिस को बताया कि उसके घर बड़े भाई की शादी का आयोजन चल रहा था। घर में शादी की खुशियों का माहौल था। लेकिन शनिवार की देर शाम अचानक अफरा-तफरी मच गई जब वहां मोहल्ले के ही रिषभ, आवास विकास कॉलोनी निवासी सागर, हिरदेशाह निवासी प्रियांक और उनके साथ आई महिला संध्या घर के बाहर पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि चारों ने मिलकर घर के बाहर लगे खाने के स्टॉल के पास रखे पानी के कंटेनरों को लात मारकर गिरा दिया। जब उन्होंनने उनसे ऐसा करने का कारण पूछा तो वे अभ्रदता करने लगे मना किया तो चारों ने मिलकर उस पर और उसके मित्र ध्रुव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दोनों को चोटें आईं। शोर सुनकर जब घर के अन्य लोग ने बीच-बचाव करना चाहा, तो वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रभारी निरीक्षक ने कही यह बात

इस सम्बंध में कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment