सुरक्षा में चूक का मामला : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कही यह बात,,

Case of security lapse: Defense Minister Rajnath Singh said this in Lok Sabha,

New Delhi news today ।देश की संसद में बीते कल हुई सुरक्षा में चूक की घटना पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath singh ) ने लोकसभा में अपना बयान जारी किया है। विपक्ष के हंगामेदार प्रदर्शन के बीच बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल जो घटना हुई है उसकी सभी ने निंदा की है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है सभी सांसदों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

लोकसभा में दिया यह बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा की कल की घटना पर सबने उसकी निंदा की है । उन्होंने कहा कि भविष्य में सारे सांसद चाहे वह पक्ष के हों य विपक्ष के सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है और यह भी ध्यान रखा जाए कि जिनको भी हम पास देते हैं वह ऐसे व्यक्ति को पास ना दिया जाए जो जाकर के इस प्रकार की अराजकता संसद भवन के अंदर पैदा कर दे यह हम सभी को केवल सत्ता पक्ष को ही नहीं बल्कि दूसरे पक्ष को भी ध्यान में रखने की आवश्यकता है। लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना पर आपने भी तुरंत संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।

Leave a Comment