विवाहिता के खुदकुशी करने का मामला : गांव के युवक पर धमकाने का आरोप,आरोपी अरेस्ट

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में लगभग डेढ़ माह पूर्व मायके आई नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने के मामले में मृतका के पिता ने गांव के ही एक युवक पर बेटी का शोषण करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एदलपुर निवासी मान सिंह ने गांव के ही युवक बीटू के पास खिलाफ बीती 14 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीटू के पास उनकी बेटी रश्मि की तस्वीरें और वीडियो थीं। जिनको वायरल करने की धमकी देकर वह उसे परेशान करता था। उन्हें जानकारी मिलने पर उन्होंने युवक के परिजनों से बात की तो उन्होंने एक न सुनी उल्टा उन्हें खरी खोटी सुनाकर घर से भगा दिया था। जिसके बाद उन्होंने पांच मई 2025 को बेटी की शादी कर दी। शादी के बाद 18 मई को उनकी बेटी मायके आई। इसकी जानकारी बीटू को हुई तो वह पुनः बेटी को परेशान करने लगा। 24 मई को वह पत्नी को लेकर एक निमंत्रण में गए थे। रश्मि घर पर ही थी। रात में बीटू ने रश्मि को फोन किया और उसे धमकाकर नीचे बुलाया और उससे बात की। उसकी हरकतों से परेशान होकर सुबह करीब चार बजे बेटी ने कमरे में जाकर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। शनिवार की सुबह छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल को सूचना मिली कि मामले में आरोपी युवक बीटू सालाबाद मोड़ के स्थित देवीजी के मन्दिर के पास खड़ा होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment