(ब्यूरो रिपोर्ट)
जालौन (उरई)। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में बीते दिनों कुएं में मिले महिला के शव की शिनाख्त लगभग एक सप्ताह के बाद भी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मृतका की शिनाख्त कराने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।
24 फरवरी को कुएं में मिली थी लाश,,
हमारे स्थानीय प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग के गढ़गुवां के बीच बगिया वाला कुआं स्थित है। इसी कुंए से 24 फरवरी की शाम उठने वाली बदबू के चलते जब आसपास के किसान कुएं के पास पहुंचे तो उन्हें कुंए में महिला का शव पड़ा हुआ दिखा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकलवाया जिसमें महिला का शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा था। साथ ही महिला के गले में बेल्ट बंधी हुई थी व महिला के हाथ भी बंधे हुए थे। जब पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई महिला को नहीं पहचान सका। जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया। लेकिन शव मिलने के एक सप्ताह बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस ने कही ये बात
उक्त सन्दर्भ में कोतवाल कुलदीप तिवारी ने बताया कि महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों में भी सूचना भेजी थी। लेकिन उसका पता नहीं लगा। अब पुलिस आसपास के जिलों में लापता महिलाओं का विवरण देख रही है। ताकि महिला की शिनाख्त कराई जा सके।