रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रविवार की रात अज्ञात चोर 11 खंभों की बिजली की हाईटेंशन लाइन चोरी कर ले गए थे। बिजली के तार चोरी होने से 27 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, किसानों द्वारा नुकसान हुई फसल का मुआवजा मांगे जाने से काम शुरू नहीं हो पाया है।
उदोतपुरा बिजलीघर से खकसीस के लिए निकली 33 केवी की लाइन के 11 खंभों के लगभग एक किमी दूरी की ट्रिपल लाइन अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। लाइन कटने के कारण रविवार की रात से 27 गांवों कीबिजली आपूर्ति ठप्प है। बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए बिजली विभाग प्रयास कर रहा है। लेकिन किसान अपने खेतों में खड़ी फसल के दौरान खंभे नहीं लगाने दे रहे हैं। किसान बिजली चोरी के दौरान खराब हुई फसल का मुआवजा मांग रहे हैं। किसानों को मनाने के बिजली विभाग के एसडीओ राम सुधार, जेई रमाकांत वर्मा, नवीन कुमार कंजोलिया आदि प्रयास करते रहे। लेकिन किसान नहीं माने और मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। बिजली विभाग की टीम ने एसडीएम विनय मौर्य से मिलकर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया। लेकिन मंगलवार की शाम तक समाधान नहीं हो पाया। जिसके कारण टूटे खंभे व तार बदलने का काम शुरू नहीं हो पाया है। तार लगने व पोल बदलने का काम न होने के कारण दो दिन से गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। फिलहाल बुधवार को भी आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। एसडीओ राम सुधार ने बताया कि वह खंभे बदलवाकर तार लगवाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन किसान मान नहीं रहे हैं। यदि किसान मान जाते हैं तो काम शुरू कराकर 12 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।