Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज,, यह है आरोप

Case registered against son of SP candidate Sudhakar Singh in Ghosi by-election, this is the allegation

Ghosi upchunav: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है । सपा प्रत्याशी के बेटे सुजीत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक सिपाही को फोन करके वहां के चौकी इंचार्ज को जूते से पीटने की बात कही है । इसी मामले को लेकर सपा प्रत्याशी के बेटे पर मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में प्रदेश की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रविवार को घोसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समाजवादी प्रत्याशी पर बड़े आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की बात कही है ।उल्लेखनीय है कि यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक सिपाही को फोन करके चौकी इंचार्ज को जूते से पीटने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हीं आरोप के चलते समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह पर मामला दर्ज हुआ है । इस संबंध में सीओ शीतला प्रसाद पांडे ने बताया कि कुर्थी जाफरपुर चौकी के सिपाही योगेश यादव ने सुजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ श्री पांडे ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment