रंगदारी को लेकर मारपीट का आरोप,,मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में रास्ते में रोककर रंगदारी मांगने और न देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि किसी काम के चलते उरई रोड पर जा रहा था। जब वह बंबा के पास पहुंचा तभी वहां पहले से बैठे आशीष निवासी घुआताल, सोहित निवासी खंडेराव, सुमित व हरिओम निवासीगण कछोरन ने जबरन उसे रोक लिया और उससे रंगदारी की मांग करने लगे। जब उसने कहा कि वह किस बात की रंगदारी मंाग रहे हैं। उसका उन लोगों से कुछ लेना देना नहीं है। इस बात से नाराज होकर उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट की। जिसमें उसे चोटें आई हैं। इतना ही नहीं मारपीट के बाद उक्त सभी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment