Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में 10 साल की किशोरी को 10 रुपये देने का लालच देकर उसके साथ छेड़खानी करने की शिकायत पीड़िता की चाची ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 10 वर्षीय किशोरी की चाची ने पुलिस को बताया कि उनके देवर की पत्नी का देहांत हो गया है। उनकी 10 वर्षीय बेटी उनके साथ ही रहती है। शनिवार की सुबह भतीजी गांव में खेल रही थी। तभी गांव का ही युवक सियाशरन वहां पहुच गया और भतीजी से बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान ही उसने उसे 10 रुपये देने का लालच दिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब भतीजी को लगा कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है तो वह वहां से भागकर घर पहुंच गई और उसने घर पर सारी बात बताई। जिसके बाद उसने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717