सार्वजनिक शौचालय में तोड़फोड़ का आरोप,,,मामला दर्ज,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अराजकतत्वों द्वारा सार्वजनिक शौचालय में घुसकर तोड़फोड़ करने की शिकायत केयरटेकर महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी खास में स्थित सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर क्रांति देवी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम वह सामुदायिक शौचालय में ताला लटकाकर घर चली गई थी।

आरोप है कि रात अराजकतत्व सामुदायिक शौचालय में घुस गए। शौचालय में घुसकर उन्होंने बिजली की लाइन तोड़ दी। बिजली के बोर्डों को भी उखाड़ दिया। इतना ही नहीं शौचालय में लगी टाइल्सों में भी तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे सामुदायिक शौचालय में काफी नुकसान पहुंचा है। बताया कि इस बारे में उन्होंने जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। केयरटेकर ने कोतवाली पुलिस से अराजकतत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नुकसान की भरपाई कराने की गुहार लगाई है। वहीं, केयरटेकर की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment