CBSE result : फर्नीचर की दुकान चलाने वाले की बेटी ने हासिल किए इतने अंक,,खुशी का माहौल

CBSE result 2025। CBSE ने आज 12 वी और 10 वी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। आज आए रिजल्ट में बेटियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। 12 वी की परीक्षा में शामली की साबी जैन ने बाजी मारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 100 प्रतिशत से 1 अंक कम हासिल करने वाली बिटिया साबी के पिता फर्नीचर की दुकान चलाते हैं।

शामली के इंटरनेशनल स्कूल की छात्र साबी ने बताया कि वह रोजाना 5 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करती थी और उसका लक्ष्य देश की सर्वोच्च सेवा IAS में जाकर अपना और परिवार का नाम रोशन करना है। मीडिया से बात करते हुए साबी ने बताया कि उसका मुकाबला खुद से था और उसने अपने जीवन के पहले लक्ष्य को पार कर लिया है अब वह अगला लक्ष्य उसका है ias की परीक्षा को पास करना ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बता दें आपको पहला स्थान हासिल करने वाली शामली की बेटी शादी को 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं।

Leave a Comment