ग्रामीणों के अंगूठे लगवाकर सेंटर संचालक ने धोखे से निकाले रुपये,, मामला दर्ज

Center operator fraudulently withdrew money by getting villagers' thumbs taken, case registered

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन में आधार लगाकर खाते से रुपये निकालने वाले सेंटर के संचालक ने ग्रामीणों के अंगूठा लगवाकर रुपये निकाले। ग्रामीणों की शिकायत पर कंपनी के टीएसएम ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्विफ्ट मनी क्विकसन टेक्नोलोजी के टीएसएम रामनरेश सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रुपयों की निकासी के लिए आधार के माध्यम अंगूठा लगाकर ग्रामीण रुपये निकाल सकते हैं। जिसका एक सेंटर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एदलपुर में खुला है। सेंटर के संचालक ने सेंटर पर रुपये निकालने के लिए आने वाले ग्रामीणों के अंगूठा लगवाकर रुपये तो निकाल लिए। लेकिन उन रुपयों को ग्राहकों को नहीं दिया। बल्कि उनसे अंगूठा न आने या अन्य कोई बहाना बना दिया। बैंक में खाते की एंट्री कराने में उन्हें पता चला कि उनके रुपये निकाल लिए गए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने बैंक में की। बैंक की ओर से कंपनी को जानकारी दी गई। जिसके बाद गड़बड़ी का पता चला। टीएसएम ने बताया कि अब तक एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों से 95 हजार रुपये की हेराफेरी की गई है। टीएसएम की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment