यूपी के इस जनपद में एक अप्रैल से चंबल आश्रम हुकुमपुरा क्रिकेट मैच का होगा आगाज,,

आयोजकों ने चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2 का पोस्टर जारी

(ब्यूरो रिपोर्ट )
उरई (जालौन)। पचनद चंबल विद्यापीठ द्वारा आयोजित ‘‘चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2’’ चंबल आश्रम हुकुमपुरा ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस क्रिकेट मैच का 1 अप्रैल को चंबल घाटी के भगत सिंह नाम से विख्यात शहीद डॉ. महेश सिंह चौहान के शहादत दिवस पर शुभारंभ होगा। समापन समारोह 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर होगा। चंबल क्रिकेट लीग-2 का पोस्टर आयोजन समिति द्वारा रिलीज कर दिया गया। इस अवसर चंबल विद्यापीठ संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि इस लीग से घाटी की सकारात्मक छवि बनी है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी बिलौड़ पंचायत के इस बीहड़ी गांव में क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा होगा। चंबल अंचल के जालौन, औरैया, भिंड, इटावा, बाह, मुरैना और धौलपुर के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। विभिन्न जनपदों की टीमें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मार्च है। क्रांतिकारी लेखक डॉ. राना ने सभी से सहयोग की अपील की है। आयोजन समिति से जुड़े बाबा परिहार ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि के साथ मेडल, शील्ड और ट्राफी से भी सम्मानित किया जाएगा। देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक गांव या वार्ड के खिलाड़ी ही टीम में रहेंगे। सभी को आधार कार्ड लाना जरूरी है। सभी खिलाड़ियों को खेल ड्रेस में आना अनिवार्य है। प्रत्येक मैच 12 ओवर और लाल नीविया टेनिस गेंद से होंगा। सभी टीमें अपनी किट साथ लाएं, कमेटी की तरफ से सिफर् गेंद दी जाएगी। अंपायर का फैसला सवर्मान्य होगा। एलबीडब्ल्यू के अलावा सभी नियम लागू होंगे। सभी टीमों को खेल से आधे घंटे पहले आना अनिवायर् है। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। हर मैच में सवर्श्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा जाएगा। चंबल परिवार समव्यक वीरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि दो दशक से विभिन्न आयोजन करते रहे हैं। इससे प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। पोस्टर रिलीज के दौरान मनीष कुमार, आदिल खान, अंकित चौहान, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment