पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today । महोबा जनपद के चरखारी विधानसभा से विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने आज विधानसभा कार्यालय में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से भेंट कर किसानों के हित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा की।
विधायक श्री राजपूत ने क्षेत्र में समय पर एवं पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के लिए सुचारू वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि खेती के मौसम में खाद की कमी किसी भी किसान के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है। इस पर कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठा रही है और किसी भी किसान को खाद के अभाव में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही, भाजपा विधायक ने हाल ही में हुई अतिवृष्टि से क्षेत्र की फसल को हुए नुकसान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवज़ा वितरण की मांग भी रखी।

