CHC jalaun को मिला पहला स्थान,, अधीक्षक और महिला सर्जन को किया गया सम्मानित,,इसके लिए मिला अवार्ड

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । मेडिकल कॉलेज झांसी में आयोजित परिवार नियोजन कार्यक्रम के अवॉर्ड समारोह में जिला जालौन में उत्कर्ष कार्य के लिए जालौन सीएचसी को पहला स्थान प्राप्त हुआ जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता एवं महिला सर्जन डॉ. गरिमा सिंह को सम्मानित किया गया।
सरकार द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया जाता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम में जनपद में सर्जरी के मामलों समेत लोगों में जागरूकता लाने समेत अन्य कार्यक्रमों में जालौन सीएचसी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इसी को लेकर मेडिकल कॉलेज झांसी में आयोजित अवार्ड समारोह में सीएचसी अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता व महिला सर्जन डॉ. गरिमा सिंह को अपर निदेशक झांसी डॉ. कुसुम एवं सीएमओ झांसी डॉ. सुधीर नायक द्वारा द्वारा पप्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

.

Leave a Comment