Jalaun news today । स्कूली बसों से लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए कोतवाली प्रभारी ने शुक्रवार को स्कूली बसों की चेकिंग का अभियान चलाया। जिसमें चालक व स्टॉफ को जरूरी हिदायत दी गई।
लापरवाही से स्कूली बसों को चलाने लगातार हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार की सुबह कदौरा क्षेत्र में एक स्कूल बस खाई में पलट गई। इसे देखते हुए नगर में भी स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। कोतवाल वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में देवनगर चौराहे पर चलाए गए अभियान में स्कूली वाहन की दशा, फिटनेस, सुरक्षा उपकरण, फायर उपकरण आदि की जांच की गई। साथ ही वाहन चालक को हिदायत दी गई कि किसी भी दशा में ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं। वाहनों को ओवरटेक करते समय विशेष ध्यान रखें। वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात, फिटनेस प्रमाणपत्र आदि कागजात हमेशा साथ होना चाहिए। परिचालक भी बच्चों को बैठाते और उतारते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। हमेशा बच्चों की सुरक्षा प्राथमिक होनी चाहिए। बच्चों की सुरक्षा से समझौता किसी भी स्थिति में नहीं किया जाए।