मानव वन्यजीव संघर्ष में घायल लोगों को वितरित किये गये चेक

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। गत शनिवार को तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम मंझारा तौकली में मानव वन्यजीव संघर्ष से पीड़ित ग्रामीणों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी घायलों को रू. 50-50 हज़ार की सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश के अनुपालन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंझारा तौकली में पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सांसद कैसरगंज करन भूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा व अन्य क्षेत्रीय पार्टी पदाधिकारियों तथा उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह के साथ मानव वन्यजीव संघर्ष में घायल 13 लोगों को रू. 50-50 हज़ार का चेक प्रदान किया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष में घायल 13 लोग, जो उपचार के उपरान्त अपने घरों पर आ गये हैं, के लिए रविवार को ही चेक निर्गत कर दिये गये थे। उपचाररत 03 घायलों को भी स्वस्थ होने के उपरान्त चेक का वितरण कर दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व माध्यमिक विद्याालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री व सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि ने अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा अधिकारियों के साथ तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम मंझारा तौकली निवासी शिवप्यारी पत्नी राजितराम, श्यारथी देवी पत्नी राम कुमार, मदन पुत्र रामधनी, संजू देवी पत्नी गंगासागर, हरदेई पत्नी रामनरेश, मनीषा पत्नी निरंकार, सूरज लाल पुत्र गनपत, राजाराम पुत्र त्रिवेनी, सिताबी पत्नी शिव प्रसाद, अंजली पुत्री राम मनोरथ, पृथ्वीनाथ पुत्र जगदीश व हरिशचन्द्र पुत्र दुजई तथा ग्राम नन्दवल नि. चन्द्रका पत्नी भगोली को चेक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि इस दुख की बेला में सरकार व प्रशासन के साथ-साथ हम सभी लोग आपके साथ हैं। मेरा यह कृत्य आपके प्रति उपकार नहीं बल्कि मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। हिंसक वन्यजीवों की घटना पर प्रभावी अंकुश के लिए सरकार व जिम्मेदार एजेन्सियां पूरा प्रयास कर रही हैं। आपका भी यह कर्तव्य है कि पूरी तरह से सजग व सतर्क रहें। विशेषकर ऐसे परिवार जहां पर छोटे बच्चे है विशेष रूप से जागरूक और सावधान रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ मंच से घोषणा ही नहीं की बल्कि अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एक-एक अधिकारी को अनुपालन के निर्देश भी दिये। जिसका परिणाम है कि आज आपको चेक का वितरण किया जा रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि वन्यजीवों पर अंकुश्ज्ञ लगाये जाने के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने जिम्मेदारियों का मुस्तैदी के साथ निवर्हन कर रहे है। आप लोग भी अधिकारियों के सुझाव पर अमल करते हुए सावधान रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पार्टी पदाधिकारी मनोज पाण्डेय, मुन्ना सिंह, राम बचन सोनी, पूर्व प्रधान सतगुर व अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि पीड़ित परिवारों से संवाद के लिए आने पर मा. मुख्यमंत्री जी का आभार ज्ञापित किया साथ ही पीड़ित परिवारों से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ है। कार्यक्रम के अन्त में उप जिलाधिकारी श्री सिंह ने सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर प्रतीक सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment