Chhattisgarh news today । छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पक्ष और विपक्षी पार्टियों पूरी तरह से जुट गई है । इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में 20 में से 17 सीटों पर जीत हासिल कर रही है भाजपा की बौखलाहट बता रही है कि पहले चरण के परिणाम का इन्हें पता चल गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पहले चरण में ही कांग्रेसमय हो चुका है।
मीडिया से कही यह बात
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार किया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सवालों से बच रही है जब भी उनसे कोई सवाल पूछा जाता है तो वह इधर-उधर की बात करने लगती है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन द्वारा बुलडोजर की बात का जवाब देते हुए कहा की यह पूरी तरह से लिखा हुआ स्क्रिप्ट है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ में पहले जो दो अधिकारी थे वह आजकल अडानी के साथ चल रहे हैं वह उनके संपर्क में है वही लोग यह स्टोरी प्लान कर रहे हैं यह बदनाम करने की साजिश है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हार मान चुकी है यह कितना करेंगे छत्तीसगढ़ की जनता पूरी तरह से जा चुकी है।




