मणिपुर से आई ए बड़ी खूबर : मुख्यमंत्री वीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा,,

आपका अपना पेपर

Manipur CM viren singh news : एक बड़ी खबर मणिपुर से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यापाल को सौंप दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पिछले साल के अंत में मणिपुर में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने जनता से माफी मांगी थी।

राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

उल्लेखनीय है कि मणिपुर राज्य में पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से दो समुदायों के बीच में काफी खूनी संघर्ष चल रहा है । यह राज्य उस समय और अधिक चर्चा में आया था जब इसी संघर्ष के चलते दो महिलाओं को नग्न करते हुए घुमाया गया था इसके बाद यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था और लोग प्रधानमंत्री से इस पर हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे थे और विपक्ष भी लगातार हमलावर बना हुआ था । तमाम प्रयासों के बाद भी इस राज्य में दो समुदायों के बीच में चल रहे हिंसा का मामला बदस्तूर जारी था। इसी बीच आज शाम मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेंद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें आपको अभी 2 दिन पूर्व ही मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह उत्तर प्रदेश में प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे जहां पर उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई थी ।

उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा मैं राज्य के लोगों से पिछले साल 3 मई से लेकर आज तक जो भी कुछ हुआ है उसके लिए माफी मांगता हूं कई लोगों ने अपने प्रिय जनों को खो दिया कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया मुझे इसका दुख है पिछले तीन-चार महीना से शांति की स्थिति देखकर मुझे उम्मीद है कि 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।

Leave a Comment