उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे । यहां पर सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि कर्नाटक की भूमि समता की भूमि है सशक्तिकरण की भूमि है यह भूमि राष्ट्र उन्नयन की भूमि है राष्ट्र को जोड़ने की भूमि है और एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ाने की भूमि है।
सम्बोधन में कही ये बात
मुख्यमंत्री श्री योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। भारत के युवाओं के लिए भारत भारत के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार के प्रगति के कार्यक्रम आगे बढ़े हैं एक समय ऐसा था जब कांग्रेस एवं जेडीएस की सरकार थी तब यहां तुष्टीकरण की राजनीति चलती थी और तुष्टीकरण की राजनीति ने कर्नाटक जैसे राज्यों को दंगों की आग में झोंकने का काम किया।

सीएम योगी ने कहा कि आज जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां पर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बिना भेदभाव के सशक्तिकरण के एक नए युग का सूत्रपात होता है और सशक्तिकरण का यह अभियान ना केवल कृषि के क्षेत्र में न केवल युवा कल्याण के क्षेत्र में वल्कि अर्बन डेवलपमेंट के क्षेत्र में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आज यह प्रवृति हम सब को देखने को मिलती है केवल नो वर्ष के कार्यकाल के दौरान बजट में 5 से 6 गुना की बढ़ोतरी यह भारत के प्रगति को एक नई गति देती है और कर्नाटका उसका अभिन्न हिस्सा बना है इसलिए क्योंकि यहां कर्नाटका की जनता ने कांग्रेस के फेल इंजन को पूरी तरह नकार करके डबल इंजन की सरकार पर विश्वास किया है यह डबल इंजन की सरकार डेवलपमेंट की डबल डोज है डेवलपमेंट की डबल स्पीड है आज डेवलपमेंट हमारी आवश्यकता है इसके साथ-साथ स्पीड भी हमारी आवश्यकता है।
