उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण सर्दी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर संभव प्रयास कर रहे हैं । वह लगातार प्रदेश में तैनात अधिकारियों को सर्दियों में कोई खुले में कोई ना सोए इसके संबंध में निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री योगी ने बुधवार को एक बार फिर से सूबे में तैनात अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं । श्री योगी ने जारी किए गए निर्देश में कहा कि सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोने पाए।
Download our app : uttampukarnews

यह आदेश किया जारी
मुख्यमंत्री श्री योगी ने बुधवार को जारी किए गए अपने निर्देश में कहा कि सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोने पाए और रैन बसेरों में बिस्तर व कंबल आदि की उपलब्धता के साथ साफ-सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीएम योगी ने जारी किए गए निर्देश में स्पष्ट कहा कि रेन बसेरों में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
