(एजेंसी)
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज में स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी में स्कूली बच्चों के लिये विज्ञान नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना काल के दो साल बाद नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के ग्यारह विद्यालयों के कक्षा छः से कक्षा दस तक के लगभग दो सौ पचास बच्चों ने प्रतिभाग किया। मानवजाति के कल्याण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुख्य विषय बच्चों ने एक से बढ़ कर एक नाट्य प्रस्तुतियां दी। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध थिएटर, टेलीविजन व फिल्म कलाकार डा0 अनिल रस्तोगी ने विजेताओं पुरस्कार प्रदान किये। वही निणार्यक मंडल में प्रदीप घोष, निदेशक ईप्टा, सी0एस0 नौटियाल, पूवर् वैज्ञानिक, बीरबल साहनी इन्स्टीट्यूट एवं नूतन वशिष्ठ, आल इण्डिया रेडियो आदि उपस्थित थी। इस जिला स्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोंगिता में लखनऊ पब्लिक स्कूल, सिटी मान्टेसरी स्कूल, एस के डी अकाडमी, सेंट जोसेफ मान्टेसरी स्कूल, पायनियर मान्टेसरी स्कूल सहित ग्यारह विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें हानर्र कालेज महानगर को प्रथम, सिटी इण्टरनेशनल को द्वितीय तथा सेंट जोसेफ मान्टेसरी स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजन एम0 अंसारी ने सभी प्रतिभागियेों, अध्यापको व दशर्कों का अभिवादन करते हुये कहा कि विज्ञान नगरी में प्रतिवर्ष विज्ञान नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जो विज्ञान नगरी के प्रयासों का एक हिस्सा है।