रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर में संचालित सफल किड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जबरदस्त धमाल मचाया। इस खास मौके पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हर किसी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंद्र प्रकाश उर्फ थोपन यादव, मुख्य अतिथि सुरेश रावत डेंगरे व प्रबंधक आशुतोष द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने धूम्रपान निषेध, सोशल मीडिया एक अभिशाप एकांकी का मंचन कर पंडाल में बैठे लोगों क़ो सोचने के लिए मजबूर कर दिया। इसके अलावा नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से विभिन्न पारंपरिक और आधुनिक कथाओं को प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने शिव तांडव, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, बॉलीवुड डांस और पश्चिमी संगीत की प्रस्तुतियां दीं, बच्चों का उत्साह और समर्पण देखने लायक था, और हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों की मेहनत और प्रदर्शन की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। अंत में बच्चों को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए गए। इस मौके पर कपिल चंसौलिया, अमित मुदगल, अतुल तिवारी, शिवम, अंजू गुप्ता, राजवीर सिंह, वसीम खान, दिनेश स्वर्णकार, अंकुर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।