अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की जीत में चिरंजीवी के चार विकेट

Chiranjeevi's four wickets in Awadh Sky Sports Cricket Academy's victory

19वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग

(S M अरशद)

Lucknow news today । मैन ऑफ द मैच चिरंजीवी गुप्ता (4 विकेट) एवं सत्यम यादव (3 विकेट) की गेंदबाजी से अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने 19वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग के कम स्कोर के मुकाबले में एसआरके क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर एसआरके क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 45 रन ही बना सका। टीम के शीर्ष दो बल्लेबाज दो रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी लगातार पतन का शिकार रही। सिर्फ इमदाद हुसैन (11) व मोहित यादव (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी से चिरंजीवी गुप्ता ने 5 ओवर में 2 मेडन के साथ 4 रन देकर चार विकेट की सफलता हासिल की। सत्यम यादव को 3 विकेट की सफलता मिली।
जवाब में अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 46 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की बल्लेबाजी को शुरू से ही झटके लगे और 11 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद शिवम यादव ने नाबाद 17 और विपिन कुमार ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Leave a Comment