Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन क्षेत्र में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान,,इस कार्यक्रम के अंतर्गत चला अभियान

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में गुरुवार को स्टॉप डायरिया कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रतापपुरा में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लाक कोऑर्डिनेटर रूद्र प्रताप सिंह सिंह ने ग्रामीणों को बरसात के मौसम में डायरिया से बचने के लिए स्वच्छता को अपनाने की अपील की।
आंगनबाड़ी केंद्र प्रतापपुरा में आयोजित स्टॉप डायरिया कार्यक्रम में ब्लाक कोऑर्डिनेटर रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है। जब स्वास्थ्य अच्छा होता है तो हमारी आयु भी बढ़ती है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वह शौच के बाद, खाना बनाने व खाने से पहले साबुन से हाथों को अवश्य धोये। उन्होंने महिलाओं को हाथ धोने का वैज्ञानिक व सही तरीका बताया। कहा कि हाथ धोने से कई तरह की बीमारियों से दूर रहते हैं। गंदे हाथों में बैक्टीरिया पाए जाते हैं। गंदे हाथों से अगर आप कुछ खा लेते हैं तो वही बैक्टीरिया आपके अंदर चले जाते हैं और कई तरह की बीमारियां हो जाती है। हाथ स्वच्छ रहेंगे तो आप बीमार नहीं होंगे। कहा कि डायरिया से बचना है तो स्वच्छता को अपनाना है। इस मौके पर प्रधान कामता प्रसाद, प्रियंका, राजकुमारी सुनीता पाठक, संध्या श्रीवास्तव, पूनम देवी, रानी, विमला, रूकमणी, हसीना खातून, वैशाली सिंह, नाजमा खातून, सुखदेवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment