
Delhi News Today । दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद रविवार की सुबह मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी से मिलकर अपना इस्तीफा दे दिया है।
बता दे आपको देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में तीन बार सत्ता का सुख भोगने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार के चुनाव में बड़ी ही करारी हार का सामना करना पड़ा। आलम यह रहा की यहां पर आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा हालांकि बड़ी कवायद के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी सीट बचा ली है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटें मिली है तो वही आम आदमी पार्टी को 22 सीटें ही मिल सकी है।

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद आज सुबह वहाँ की मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा दे दिया है। अब दिल्ली में 27 साल के बाद एक बार फिर भाजपा की सरकार बन गई है। यहाँ पर भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी कौन सम्भालेगा इस पर हाई लेवल पर मन्त्रणा चल रही है।

