सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया आरोग्य रथ को रवाना,, कही ये बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर संस्कृति भवन सभागार में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रवेश के विभिन्न चिकित्सालयों चिकित्सकों एवं आरोग्य मित्रों को सम्मानित करने के साथ ही लाभार्थियों से संवाद भी किया । कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान आरोग्य रथ को भी फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।

सीएम श्री धामी ने कहा कि यह योजना देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसमें ₹5 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष चिकित्सा उपचार की व्यवस्था है।

Leave a Comment