Uttrakhand news today ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( pushkar singh dhami ) ने आज सुबह अपने आवास पर बीते कल हल्द्वानी में हुई घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । इस अवसर पर वहां पहुंचे अधिकारियों से cm धामी ने कहा कि एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है और सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बक्सा नहीं जाएगा।
उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
यह हुई थी घटना
बता दे आपको उत्तराखंड के हल्द्वानी बनभूलपुरा में बीते कल अवैध रूप से बनाए गए मदरसे पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर वहां अराजक तत्वों ने हमला कर दिया था। देखते ही देखते वहां पर माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया था।
उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी भी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में चार लोगों की मौत हुई हो गई थी अचानक शहर में हुई इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने कर्फ्यू का ऐलान करते हुए उपद्रवियों को गोली मारने के निर्देश भी जारी किए थे। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर समीक्षा बैठक की।
सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कल हुई घटना को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक की। इस बात की जानकारी सीएम धामी ने अपने सोशल साइट एक पर दी। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध करेंगे कठोरता करवाई।
हल्द्वानी के बनफूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने लिखा कि पुलिस को अराजक तत्वों से शक्ति से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आगजनी करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है । सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बक्सा नहीं जाएगा ।
हल्द्वानी की जनता से अपील करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सामान्य जनता से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।